सुकमा,एजेंसियां: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सिलगेर इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट दिया जिसमें कई जवान घायल हुए हैं।
यह हमला सेना के कोबरा वाहिनी (Cobra Corps) के एडवांस पार्टी के मुवमेंट में ट्रक को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया। ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई घायल हो गयें हैं।
मौके पर ही 2 जवान शहीद हो गए
हमले में चालक और सहचालक जवान मौके पर ही शहीद हो गए और बाकि सभी जवान सुरक्षित हैं।
इलाके में भारी बारिश होने के कारण रेस्क्यू टीम को बचाव कार्य करने में दिक्कत हुई। हालांकि दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाल लिया गया है।
201 कोबरा वाहिनी के मुवमेंट को निशाना बनाया
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मूवमेंट के दौरान करीब दोपहर तीन बजे आईईडी की चपेट से 201 कोबरा वाहिनी का एक ट्रक आ गया, जिसमें चालक एवं सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए एवं बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं।
शहीद जवान के नाम विष्णु आर एवं शैलेन्द्र बताया जा रहा है। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनकी चिकित्सा चल रही है।
तो वहीं दूसरी ओर, IED ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है और नक्सलियों की तलाश की जा रही है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गयी है।
इसे भी पढ़ें