लातेहार। लातेहार में उग्रवादियों ने एक बार फिर दहशत फैलाया है। उग्रवादियों ने शुक्रवार की देर रात हाइवा और ट्रक को आग के हवाले कर दिया। जिससे दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
घटना हेरहंज थाना थाना क्षेत्र के समीप नवादा पथ की है। उग्रवादी संगठन टीपीसी ने वारदात की जिम्मेवारी ली है। इसके साथ ही उन्होंने कड़ी चेतवानी भी दी है।
जानकारी के मुताबिक दोनों हाइवा लातेहार जिले के हेरहंज थानाक्षेत्र के नवादा पथ पर DVC कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगा हुए थे।
देर रात टीपीसी उग्रवादी संगठन के कुछ लोग वहां पर आ धमके। इसके बाद दोनों वाहनों के चालक और उपचालक को वाहन से उतारकर उसे आग के हवाले कर दिया। इससे दोनों हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गये।
पर्चा छोड़ दी चेतावनीः
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शनिवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही मौके पर एक पर्चा भी बरामद किया है।
पर्चे में टीपीसी संगठन ने घटना की जिम्मेवारी ली है. साथ ही उस पर्चे में साफ साफ लिखा है कि अगर डीवीसी टीपीसी संगठन को मैनेज किये बिना काम किया तो फौजी कार्रवाई होगी।
पुलिस उस पर्चे को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। वारदात को अंजाम देने वालों की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज दिया है।
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद आस पास के लोगों की जले हुए वाहन को देखने के लिए भीड़ जुट गयी है।
इसे भी पढ़ें