Naxalite:
सरायकेला। झारखंड के सरायकेला में पुलिस ने नक्सलियों की साजिश नाकाम कर दी है। सुरक्षाबलों ने 44 केन बम बरामद किया है। ये विस्फोटक सरायकेला- खरसावां और चाईबासा जिले के बॉर्डर स्थित जंगलों में नक्सलियों ने छिपाकर रखे थे। बरामद केन बम का कुल वजन 44.5 किलोग्राम था। बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया गया।
पुलिस को क्षति पहुंचाने की थी योजनाः
एसपी सरायकेला-खरसावां को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने कुचाई थाना के दलभंगा ओपी क्षेत्र में विस्फोटक छिपाकर रखा है। ये विस्फोटक पहाड़ी और जंगली इलाकों में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने की नीयत से रखा गया था।
सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान नीले रंग के प्लास्टिक कंटेनरों में छिपाकर रखे गए केन बम बरामद किए गए।
इसे भी पढ़ें
Naxalites put up posters: मनोहरपुर में नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर 3 अगस्त को बंद का किया ऐलान