रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में थे, जहां पिछले सप्ताह एक मुठभेड़ में पुलिस ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया था।
यहां एक चुनावी जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ से जल्द ही नक्सलवाद का सफाया हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बड़े-बड़े फैसले लिए गए, जो 70 सालों में नहीं लिए गए।
हमने आतंकवाद को समाप्त किया। कश्मीर से धारा 370 को हटाया। देशभर से आतंकवाद को खत्म किया। अब छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को भी एक-दो साल में खत्म कर देंगे।
छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल कांग्रेस सरकार रही, उसने नक्सलियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
भाजपा सरकार आते ही पांच महीने में 90 नक्सलियों को खत्म किया गया।
इसे भी पढ़ें
हाईकोर्ट के आदेश पर ममता बोली, फैसला गैरकानूनी, सुप्रीम कोर्ट जायेंगी