गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गिरिडीह के बिरनी में जनसभा को संबोधित किया।
इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार के कारण ही झारखंड में नक्सलवाद फैला।
भाजपा की सरकार ने नक्सली हमले पर रोक लगाई। जब हौसला फौलादी हो तो बड़े से बड़े चुनौती भी चरण चूमने लगती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में नक्सली सिर उठाते थे। बीजेपी की सरकार ने नक्सलियों को ठिकाने लगा दिया। मोदी को टकराना आता है।
झारखंड में नक्सलियों का दायरा सिकुड़ गया है। आतंक हो या नक्सलवाद मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इनपर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुका है।
बिरनी प्रखंड के पेशम पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सीधे काशी से आपके बीच आ रहा हूं। मुझे आने में विलंब हुआ, आप सब मुझे क्षमा करें।
बता दें कि पीएम मोदी का 11 दिन में तीसरा झारखंड दौरा है। जहां वो कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में सभा कर रहे हैं।
पीएम मोदी को सुनने के लिए झारखंड के गिरिडीह स्थित बिरनी प्रखंड के पेशम पंचायत में भारी संख्या में लोग पहुंचे है। शामियाने में जय श्री राम के नारे लगाए गए।
इससे पहले 11 मई को चतरा में उनकी सभा हुई थी। वहीं, 3-4 मई को भी प्रधानमंत्री ने झारखंड में प्रचार किया था।
चतरा में पीएम ने कहा था कि शहजादे को अपनी उम्र से भी कम सीट मिलने जा रही है।
इसे भी पढ़ें