Vash Level 2: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही ‘वश लेवल 2’, ओटीटी पर कब और कहां मिलेगी ये हॉरर फिल्म?

2 Min Read

Vash Level 2:

गांधीनगर, एजेंसियां। गुजराती साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘वश लेवल 2’ 27 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी हलचल मचा रही है। यह फिल्म 2023 की सुपरहिट ‘वश’ की सीक्वल है, जिसमें जानकी बोदीवाला, हितेन कुमार, नी अलमवी और आर्यन संघवी जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

फिल्म का निर्देशन कृष्णदेव याज्ञनिक ने किया है और इसकी कहानी एक अजनबी प्रताप के काले जादू में फंसने की डरावनी घटनाओं पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 4.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिसमें गुजराती और हिंदी दोनों भाषाओं में अच्छी ग्रोथ देखी गई है।

‘वश लेवल 2’ ओटीटी पर कब और कहां होगी उपलब्ध?

फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक डिजिटल रिलीज की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अपने पहले पार्ट ‘वश’ के प्लेटफॉर्म पर यानी शेमारूमी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। इसके डिजिटल राइट्स के लिए बातचीत अभी भी जारी हैं और थिएट्रिकल रन खत्म होने के बाद इसे ऑनलाइन देखा जा सकेगा।

बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन:

पहले दिन कमाई: 1.3 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 30.77% की गिरावट के साथ 0.9 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 0.9 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 1.7 करोड़ रुपये
कुल कमाई: 4.8 करोड़ रुपये

प्रीक्वल ‘वश’ और हिंदी रीमेक ‘शैतान’ की खासियत:

‘वश’ (2023) ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है।
जानकी बोदीवाला को ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
हिंदी रीमेक ‘शैतान’ (2024) में जानकी बोदीवाला ने अहम भूमिका निभाई।
फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वे ‘वश लेवल 2’ को कब और कहां अपने घर पर देख सकेंगे। फिलहाल, शेमारूमी पर रिलीज की संभावना है, पर ऑफिशियल घोषणा का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें

Vash Level 2 Box Office Day 3: इस हॉरर फिल्म के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस


Share This Article
Exit mobile version