UP T20 League 2025: रिंकू सिंह का तूफानी प्रदर्शन, 12 गेंद में जड़े 3 चौके और 3 छक्के

2 Min Read

UP T20 League 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। UP T20 लीग 2025 में मेरठ मैवरिक्स के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरा। नोएडा किंग्स के खिलाफ अंतिम लीग मैच में उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। रिंकू ने इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। खासतौर पर 18वें ओवर में गेंदबाज अजय कुमार की गेंदबाजी पर उन्होंने अकेले 29 रन बनाए। इस ओवर में दो नो-बॉल भी थे, जिससे टीम को कुल 31 रन मिले।

मेरठ मैवरिक्स की बैटिंग

नोएडा किंग्स के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत भी जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने 64 रन (7 छक्के, 2 चौके) और रितुराज शर्मा ने 56 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आए माधव कौशिक ने 19 गेंदों में नाबाद 38 रन ठोके। रिंकू और माधव ने मिलकर मात्र 12 गेंदों में 45 रन जोड़े और टीम ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

नोएडा किंग्स की कोशिश

नोएडा किंग्स की शुरुआत कमजोर रही और पावरप्ले में ही दो विकेट गिर गए। हालांकि शिवम चौधरी ने 56 गेंदों में 85 रन और कप्तान प्रशांत वीर ने 29 गेंदों में 57 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन यह स्कोर रिंकू सिंह और मेरठ की बल्लेबाजी के सामने कम साबित हुआ।

रिंकू सिंह का शानदार फॉर्म

रिंकू सिंह इस सीजन लगातार जबरदस्त फॉर्म में हैं। 10 मैचों में उन्होंने 8 पारियों में 179 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 66 का रहा। उन्होंने इस दौरान 23 चौके और 22 छक्के लगाए हैं। टूर्नामेंट में उनका उच्चतम स्कोर 108 रन की पारी है, जो दूसरी सबसे बड़ी पारी है।

इसे भी पढ़ें

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, टीम इंडिया 19 जनवरी को करेगी अभियान की शुरुआत

Share This Article
Exit mobile version