Kupwara encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी

Anjali Kumari
3 Min Read

Kupwara encounter:

श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को दो आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाया था। उन्हें नियंत्रण रेखा (LoC) के पार से घुसपैठ की कोशिश की खुफिया जानकारी मिली थी।

आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कीः

भारतीय सेना की यूनिट चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आतंकी मारे गए। ऑपरेशन जारी है। मामले से जुड़ी और जानकारी आना बाकी है।

5 नवंबर को भी हुई थी मुठभेड़ः

इससे पहले 5 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों की फायरिंग से एक जवान घायल हो गया था। अधिकारियों के अनुसार, सेना की मदद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था।

छत्रू में कई महीनों से आतंकियों का ग्रुप एक्टिवः

किश्तवाड़ के छत्रू में आतंकियों का ग्रुप कई महीनों से एक्टिव है। पिछले एक साल के दौरान, ऊंचाई वाले जंगली इलाकों में छिटपुट आतंकी गतिविधियां देखी गई हैं। सुरक्षाबल लंबे समय से उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे थे। हाल के महीनों में आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशन भी चलाए गए।

किश्तवाड़ में पिछले 7 महीनों में छह मुठभेड़ हुईः

21 सितंबर- छत्रू इलाके में आतंकियों के एक ग्रुप के साथ मुठभेड़ हुई।
13 सितंबर- छत्रू के नायदग्राम इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए।

11 अगस्त और 2 जुलाई- दुल और छत्रू बेल्ट में हिंसक झड़पें हुईं, लेकिन आतंकवादी भागने में सफल रहे।
22 मई- छत्रू बेल्ट के सिंगापुर इलाके में एक मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ। दो आतंकवादी मारे गए।
12 अप्रैल- किश्तवाड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सेना ने अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

इसे भी पढ़ें

Saranda encounter: सारंडा के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, तीन राइफलें बरामद


Share This Article