PLI scheme:
नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्र सरकार ने वस्त्र उद्योग के लिए पीएलआई (Production Linked Incentive) योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है इस निर्णय का मकसद उद्योग में बढ़ती रुचि को देखते हुए संभावित निवेशकों को योजना में भाग लेने और इसके लाभ उठाने का और अवसर देना है
तकनीकी वस्त्रों जैसे क्षेत्रों से भारी संख्या में आवेदन प्राप्त
अगस्त 2025 में शुरू हुई नवीनतम आमंत्रण राउंड में MMF परिधान MMF फैब्रिक्स और तकनीकी वस्त्रों जैसे क्षेत्रों से भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। कपड़ा मंत्रालय ने बताया कि आवेदन विंडो का विस्तार उद्योग की निरंतर रुचि और घरेलू कपड़ा विनिर्माण में बाजार की बढ़ती मांग का संकेत है।
PLI योजना का उद्देश्य:
24 सितंबर 2021 को अधिसूचित योजना का मकसद एमएमएफ परिधान फैब्रिक्स और तकनीकी वस्त्रों के उत्पादन को बढ़ावा देना है योजना के तहत उद्योग को आकार और पैमाना प्राप्त करने प्रतिस्पर्धी बनने रोजगार के अवसर पैदा करने और एक व्यवहार्य उद्यम बनाने में सहायता मिलती है अब तक 28,711 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश वाली 74 कंपनियों को लाभार्थी के रूप में चुना गया है PLI योजना का यह कदम कपड़ा उद्योग के विकास और निवेश बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
इसे भी पढ़ें

