Uttar Pradesh:
लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश में पान मसाला की दो प्रमुख कंपनियों, बिमल और शिखर, पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। शासन के निर्देश पर की गई कार्रवाई में नोएडा में बिमल पान मसाला की फैक्ट्री की जांच के बाद कंपनी ने 2.5 करोड़ रुपये जमा किए, जबकि कानपुर और बाराबंकी में शिखर पान मसाला के चार ट्रक बिना ई-वे बिल के पकड़े गए।
प्रमुख सचिव, राज्य कर एम. देवराज ने बताया कि इन मामलों में विभागीय अधिकारियों को पूरी तरह से जांच से बाहर रखा गया है और अगर किसी भी अधिकारी की संलिप्तता सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
शाहरुख और अजय को कोर्ट का नोटिस, पान मसाले में केसर का दावा कर भ्रम फैलाने आरोप
