Rahul gandhi: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा: ‘चीन ने भारतीय जमीन हड़पी, ये आपको कैसे पता?’

1 Min Read

Rahul gandhi:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सेना पर उनके विवादास्पद बयान के सिलसिले में तीखे सवाल किए। अदालत ने राहुल से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन हड़प ली है। कोर्ट ने राहुल गांधी को ऐसी बयानबाजी से बचने की नसीहत दी और कहा कि यदि वे सच्चे भारतीय हैं, तो इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा कि वे विपक्ष के नेता हैं और संसद में अपनी बात रखें, न कि सोशल मीडिया पर। यह टिप्पणी भारतीय सेना पर की गई उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर की गई है, जिस पर राहुल गांधी ने जिले की अदालत में जारी समन को चुनौती दी थी।

कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा। वहीं, राहुल गांधी को इस मामले में राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय सेना के बारे में उनके बयान पर चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी।

इसे भी पढ़ें

Rahul Gandhi: राहुल गांधी 10 अगस्त से बिहार के 18 जिलों में करेंगे पदयात्रा


Share This Article
Exit mobile version