Pickpocketing gang busted: पटना जंक्शन पर छिनतई गैंग का भंडाफोड़, 7 बदमाश गिरफ्तार

2 Min Read

Pickpocketing gang busted:

पटना, एजेंसियां। पटना की रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। यात्रियों के सामान चोरी और छिनतई की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए रेल पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। अंतिम सोमवारी के मौके पर ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस दौरान प्लेटफार्मों एवं ट्रेनों पर सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की गई है।

पटना रेल एसपी ने बताया

पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत सात शातिर अंतरजिला गैंग के अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में निरंजन पांडेय, रोहित कुमार, राहुल कुमार, नीतीश, राजू, बिट्टू और चंचल कुमार शामिल हैं।

आरोपियों के कब्जे से क्या मिला ?

आरोपियों के कब्जे से दर्जनभर यात्रियों के मोबाइल फोन, सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

पुलिस की कार्रवाई

इस कार्रवाई में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहा कि रेल पुलिस यात्रियों की सुरक्षा के लिए सतर्क है और ऐसे अपराधों को पूरी तरह खत्म करने का प्रयास जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें

Bada Talab Dead Body: रांची के बड़ा तालाब से नाबालिग लड़की का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी

Share This Article
Exit mobile version