Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। गुरुवार को शेयर बाजार कमजोर दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 297.96 अंक गिरकर 84,699.17 पर और निफ्टी 90.05 अंक गिरकर 25,963.85 पर पहुंच गया। इसी दौरान रुपया भी 21 पैसे कमजोर होकर 88.43 प्रति डॉलर पर आ गया। सुबह करीब 9:20 बजे सेंसेक्स लगभग 250 अंक यानी 0.27 प्रतिशत नीचे था, जबकि निफ्टी 85 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,965 पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कटौती के इशारे का भी असर नहीः
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती के बावजूद भारतीय बाजार में कोई सकारात्मक असर नहीं दिखा। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान कि दिसंबर में एक और दर कटौती “अभी तय नहीं हुई है”, से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा, जहां मिले-जुले रुझान देखने को मिले।
सुबह के सत्र में दोनों बेंचमार्क सूचकांक गिरावट में रहे। सेंसेक्स 228 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 84,770, जबकि निफ्टी 81 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 25,973 पर पहुंच गया। तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार, निफ्टी जब तक 25,900 से 26,000 के सपोर्ट जोन के ऊपर बना रहेगा, तब तक बाजार में साइडवेज-टू-बुलिश रुख कायम रह सकता है। वहीं, 26,100 से 26,200 का स्तर तत्काल प्रतिरोध का काम करेगा। इस स्तर के ऊपर बाजार के 26,300 से 26,400 तक बढ़ने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें

