Visa platform:
आबूधाबी, एजेंसियां। सऊदी अरब ने अपने ‘KSA वीजा प्लेटफॉर्म’ का पायलट संस्करण लॉन्च किया है। इससे अब इस देश की यात्रा काफी आसान हो गई है। यह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो परिवार और दोस्तों से मिलने, कार्यक्रमों में भाग लेने या पर्यटन करने के लिए सऊदी अरब आना चाहते हैं।
ये सुविधाएं मिलेंगीः
सऊदी विदेश मंत्रालय द्वारा विकसित इस प्लेटफॉर्म के जरिए आगंतुक सूचना, आवेदन और प्रोसेसिंग सभी को एक ही जगह आसानी से कर सकेंगे। इसके तहत यात्रियों को किंगडम में रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलना, पर्यटन स्थलों की सैर करना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक समारोहों में भाग लेना जैसी सुविधाएं मिलेंगी। हज के मौसम को छोड़कर उमराह की यात्रा के लिए भी यह प्लेटफॉर्म उपयोगी है।
इसे भी पढ़ें
H-1B visa: अमेरिका ने 100,000 डॉलर फीस से दी छूट, ऐसे कर सकते हैं आवेदन



