Stock market: भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाज़ार

Juli Gupta
1 Min Read

Stock market:

मुंबई, एजेंसियां। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली और निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई सेंसेक्स 1065.71 अंकों की गिरावट के साथ 82,180.47 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 353 अंकों टूटकर 25,232.50 के स्तर पर आ गया। बाजार में गिरावट की मुख्य वजहें वैश्विक संकेतों से जुड़ी रहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े संभावित नए टैरिफ वॉर की आशंका ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और सुरक्षित निवेश विकल्पों जैसे सोना-चांदी की ओर झुकाव ने भी बाजार पर दबाव डाला।

सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ एचडीएफसी बैंक का शेयर ही हरे निशान में बंद हुआ, जबकि बाकी 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे। निफ्टी 50 में भी 47 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कुल मिलाकर, बाजार में कमजोरी का माहौल बना रहा और निवेशकों की सतर्कता बढ़ गई।

Share This Article