Stock market: शेयर मार्केट में गिरावट ,सेंसेक्स 160 अंक टूटा, निफ्टी 25,958 के नीचे

Anjali Kumari
2 Min Read

Stock market:

मुंबई, एजेंसियां। बुधवार 3 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भले ही फ्लैट रही, लेकिन कुछ ही मिनटों में मार्केट धड़ाम हो गया। बीएसई सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 85,150.64 पर खुला था, जबकि निफ्टी 50 26,004.90 पर हल्की गिरावट के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई। शुरुआती कुछ मिनटों में निफ्टी ने सकारात्मक रुख दिखाया, लेकिन जल्द ही दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर आ गए।

ओपनिंग के बाद बाजार में बिकवाली तेज हुई और सेंसेक्स लगभग 160 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 25,958 के नीचे खिसक गया। सुबह 9:20 बजे तक सेंसेक्स 65 अंक ऊपर था, लेकिन इसके बाद तेजी स्थिर नहीं रह सकी। निफ्टी भी हल्की बढ़त के बाद फिर से गिरावट में चला गया।

बीएसई के टॉप गेनर: TCS, एक्सिस बैंक, रिलायंस, SBI
बीएसई के टॉप लूजर: टाइटन, ट्रेंट, NTPC
मंगलवार को भी बाजार में भारी गिरावट रही थी, जब सेंसेक्स 503 अंक और निफ्टी 143 अंक टूटकर बंद हुए थे। बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर के ज्यादातर शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए थे।

विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्क रणनीति के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है।
डिस्क्लेमर: बाजार निवेश जोखिमपूर्ण है। निवेश से पहले वित्तीय सलाह अवश्य लें।

Share This Article