Prithviraj Sukumaran: हिंदी सिनेमा का दीवाना हुआ साउथ का सुपरस्टार, Prithviraj Sukumaran बोले- “अनुराग कश्यप से मिली प्रेरणा”

Juli Gupta
2 Min Read

Prithviraj Sukumaran:

मुंबई,एजेंसियां। साउथ के मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सरजमीं’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक सख्त लेकिन संवेदनशील सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाई है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में हिंदी सिनेमा और अनुराग कश्यप की खुलकर तारीफ की।

पृथ्वीराज ने कहा

पृथ्वीराज ने कहा कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और हंसल मेहता जैसे हिंदी फिल्म निर्देशकों से कहानी कहने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब मलयालम सिनेमा कंटेंट के लिए जूझ रहा था, लेकिन आज वह एक बेहतरीन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने PTI से बातचीत में कहा, “हम केरल में बैठकर खुद से पूछते थे कि हिंदी सिनेमा इतनी शानदार कहानियां कैसे ला रहा है? अनुराग कश्यप और उनकी पीढ़ी ने बॉलीवुड को एक नई दिशा दी।” उन्होंने आगे कहा कि अब मलयालम सिनेमा भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है और यह रचनात्मक लहर लंबे समय तक जारी रहनी चाहिए।

‘सरजमीं’

‘सरजमीं’ में पृथ्वीराज ने सेना अधिकारी विजय मेनन की भूमिका निभाई है। यह फिल्म तेजी से बदलते कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है और नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म में उनके साथ काजोल और इब्राहिम अली खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म न केवल युद्ध, परिवार और बलिदान की कहानी है, बल्कि भारतीय सिनेमा के बदलते चेहरे की भी झलक देती है – जिसमें क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सिनेमा अब एक-दूसरे से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

काजोल, इब्राहिम और पृथ्वीराज की ‘सरज़मीन’ का टीज़र रिलीज, 25 जुलाई को होगा डिजिटल प्रीमियर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं