Smriti Mandhana:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 23 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें तत्काल सांगली के सर्वहित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी बिगड़ती हालत के चलते उसी दिन स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी स्थगित करनी पड़ी थी। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि अब उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है और किसी भी तरह का स्वास्थ्य संबंधी खतरा नहीं है।
डॉक्टरों द्वारा की गई एंजियोग्राफी रिपोर्ट में भी किसी तरह का ब्लॉकेज नहीं पाया गया, जिससे मंधाना परिवार ने बड़ी राहत की सांस ली। परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि फिलहाल श्रीनिवास मंधाना को घर पर आराम की सलाह दी गई है और परिवार शादी को लेकर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहता।
शादी की नई तारीख को लेकर प्रशंसकों बढ़ी उत्सुकता:
उधर, शादी की नई तारीख को लेकर प्रशंसकों और दोनों परिवारों के बीच उत्सुकता बढ़ी हुई है। 23 नवंबर को निर्धारित शादी की रस्में पूरी तैयार हो चुकी थींघर सज चुका था, मंडप तैयार था और मेहमान भी पहुंचने लगे थे। लेकिन रविवार सुबह नाश्ते के दौरान अचानक श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही मिनटों में उनकी हालत गंभीर हो गई और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
स्मृति की मैनेजमेंट टीम के तुहिन मिश्रा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए शादी को टालने का निर्णय लिया गया।इसी बीच, दूल्हे पक्ष में भी अचानक संकट उत्पन्न हो गया। पलाश मुच्छल को पित्त की गंभीर समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिससे दोनों परिवारों ने मिलकर विवाह समारोह को स्थगित कर दिया।
अब दोनों परिवार श्रीनिवास मंधाना की रिकवरी और पलाश मुच्छल की तबीयत में सुधार के बाद शादी की नई तारीख तय करेंगे। हालांकि, स्थिति बेहतर होने के बावजूद अभी आधिकारिक तौर पर किसी भी तारीख या नए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है।

