Siddhant Chaturvedi Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर संग सिद्धांत चतुर्वेदी की तस्वीरों पर मचा बवाल, फैंस ने धनुष को किया याद

2 Min Read

Siddhant Chaturvedi Mrunal Thakur:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो दीवाने सहर’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसी बीच सिद्धांत ने मृणाल के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसके बाद फैंस के कमेंट्स ने सबका ध्यान खींच लिया।

सिद्धांत की इंस्टाग्राम पोस्ट

सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर मृणाल ठाकुर के साथ कई क्यूट और मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में मृणाल सिद्धांत के चेहरे से अपना चेहरा सटाए नजर आ रही हैं, तो दूसरी में वह उनका कान खींचती दिखती हैं। एक अन्य फोटो में सिद्धांत मृणाल को बाहों में थामे हुए हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “आसमान इतना चमकदार कभी नहीं लगा।”

फैंस ने धनुष को किया याद

तस्वीरें सामने आते ही फैंस के रिएक्शन शुरू हो गए। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में साउथ सुपरस्टार धनुष का जिक्र किया। एक यूजर ने लिखा, “धनुष सर का क्या?” तो दूसरे ने मजाक में कहा, “धनुष ने 50 मिस्ड कॉल किए होंगे।” किसी ने लिखा, “कोई धनुष सर को बताओ,” तो किसी ने कहा, “धनुष आपकी लोकेशन मांग रहे हैं।”

क्यों जुड़ा धनुष का नाम?

दरअसल, पिछले कुछ समय से धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर चर्चा में रही हैं। ये चर्चाएं तब तेज हुईं जब फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर में धनुष नजर आए थे। हालांकि, धनुष और मृणाल में से किसी ने भी इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

फिल्म ‘दो दीवाने सहर’ की जानकारी

फिल्म ‘दो दीवाने सहर’ का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है और इससे संजय लीला भंसाली भी जुड़े हैं। यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धांत और मृणाल के अलावा फिल्म में ईला अरुण, जॉय सेनगुप्ता, आयशा रजा समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Share This Article
Exit mobile version