Mrunal Thakur:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज़ हुई कि वह टीम इंडिया के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को डेट कर रही हैं। एक वायरल Reddit पोस्ट में दावा किया गया कि दोनों पिछले कुछ महीनों से रिश्ते में हैं और इसे लो-प्रोफाइल रखना चाहते हैं।इससे पहले उनका नाम साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ जुड़ा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री खूब चर्चा में रही। अब इन तमाम अफवाहों पर मृणाल ने मज़ाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है।
“अफवाहें फ्री PR हैं”… मृणाल का हल्का-फुल्का जवाब वायरल:
रविवार को मृणाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी मां उन्हें हेड मसाज करती दिख रही हैं। दोनों कैमरे की तरफ मुस्कुराते नजर आते हैं।पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा-“वे बात करते हैं, हम हंसते हैं। P.S. अफवाहें फ्री PR हैं, और मुझे फ्री चीजें पसंद हैं!”बिना नाम लिए इस पोस्ट ने साफ कर दिया कि वे डेटिंग की चर्चाओं को बिल्कुल हल्के में ले रही हैं।
Reddit पर किए गए दावों के अनुसार, श्रेयस और मृणाल का रिश्ता शुरुआती दौर में है और दोनों इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते, क्योंकि क्रिकेट फैंस अक्सर बहुत इंटेंस हो जाते हैं और मृणाल अपने करियर के अहम मोड़ पर हैं।
धनुष के साथ चर्चा और आगामी फिल्मों को लेकर बिजी हैं मृणाल:
कुछ महीने पहले मृणाल और धनुष को ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर पर साथ देखा गया था, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की चर्चा जोरों पर थी। करियर की बात करें तो मृणाल हाल ही में अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आई थीं, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी।अब वह अपनी अगली फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी होंगे। यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।
