SBI manager :
बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले के चंदपुरा स्थित SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) की एक शाखा में भाषा को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक ग्राहक और महिला बैंक मैनेजर के बीच कन्नड़ और हिंदी को लेकर तीखी बहस होती दिख रही है। ग्राहक का आरोप था कि चूंकि यह कर्नाटक है, इसलिए बैंक कर्मचारी को कन्नड़ भाषा में ही बात करनी चाहिए, जबकि महिला अधिकारी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा, “ये भारत है और मैं हिंदी बोलूंगी।”
SBI manager : कैसे हुआ विवाद की शुरुआत ?
विवाद उस समय शुरू हुआ जब ग्राहक ने मैनेजर से बात करते हुए बार-बार कन्नड़ भाषा अपनाने की जिद की। उसने कहा, “यह कर्नाटक है, मैडम, यहां हिंदी नहीं चलेगी।” जवाब में बैंक मैनेजर ने कहा, “तो? यह भारत है। मैं हिंदी में बात करूंगी, आपने मुझे नौकरी नहीं दी।” वीडियो में दोनों के बीच तकरार लगातार बढ़ती दिख रही है, जहां ग्राहक कहता है “पहले कन्नड़,” और अधिकारी साफ कहती हैं, “नहीं, मैं हिंदी बोलूंगी।”
SBI manager : सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर जमकर अपनी राय दे रहे हैं। कुछ यूजर्स महिला अधिकारी के जवाब की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ कन्नड़ भाषा के सम्मान की बात कर रहे हैं। यह घटना “नम्मा कर्नाटक बनाम हमारी हिंदी” जैसी बहस को हवा दे रही है, जिसमें क्षेत्रीय पहचान और राष्ट्रीय भाषा को लेकर टकराव सामने आ रहा है। फिलहाल बैंक प्रशासन या स्थानीय प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें
SBI Recruitment 2025: एसबीआई में मैनेजर और एफएलसी पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन