Sarvodaya Hospital:
चंडीगढ़, एजेंसियां। फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल ने उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एडवांस्ड SSI मंत्रा सर्जिकल रोबोट लॉन्च किया है। यह अत्याधुनिक AI-सक्षम रोबोटिक सिस्टम डॉक्टरों को अत्यधिक सटीकता, बेहतर नियंत्रण और कम चीरे वाली (मिनिमली इनवेसिव) सर्जरी करने में सक्षम बनाता है। इस तकनीक से मरीजों को कम खून बहने, कम दर्द, छोटे निशान और तेज रिकवरी जैसे कई फायदे मिलते हैं।
हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार:
हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार, इस रोबोटिक तकनीक ने सर्जरी को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया है। कैंसर, प्रोस्टेट, किडनी, ब्लैडर, हर्निया, गॉलब्लैडर, मोटापा (बेरिएट्रिक) और कई अन्य जटिल सर्जरी अब छोटे चीरे के माध्यम से आसानी से की जा सकती हैं। सर्वोदय हॉस्पिटल ने अब तक सभी उम्र के मरीजों की रोबोटिक सर्जरी कर उन्हें बेहतर परिणाम दिए हैं।
सर्जन्स के लिए भी बड़ा लाभ:
इस AI स्मार्ट सर्जिकल रोबोट से डॉक्टरों को ऑपरेशन के दौरान कई तकनीकी फायदे मिलते हैं—
- 3D हाई-डेफ़िनिशन विजन जिससे शरीर की आंतरिक संरचनाओं को गहराई और स्पष्टता के साथ देखा जा सकता है।
- बेहतर रेंज ऑफ मोशन, जिससे रोबोटिक आर्म को आसानी से घुमाया जा सकता है।
- ट्रेमर-फ्री टेक्नोलॉजी, जिससे हाथों की कंपन खत्म हो जाती है और सर्जरी बेहद सटीक होती है।
- एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए बेहद जटिल ऑपरेशन भी छोटे चीरे से संभव हो पाते हैं।
सर्वोदय हेल्थकेयर के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि नवीनतम और सुरक्षित चिकित्सा तकनीक को किफायती रूप में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। यह स्मार्ट रोबोटिक सिस्टम हमारी सेवाओं को नई ऊंचाई देता है।”
34 साल का भरोसेमंद हेल्थकेयर नेटवर्क:
सर्वोदय हेल्थकेयर पिछले 34 वर्षों से गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। 5 बेड के छोटे क्लिनिक से शुरू होकर आज यह 800 बेड्स के मल्टी-सिटी हेल्थकेयर नेटवर्क में बदल चुका है, जिसकी शाखाएँ फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-NCR तक फैली हैं। यहां कैंसर केयर, कार्डियक केयर, रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट, न्यूरोसाइंस, GI सर्जरी, ENT, यूरोलॉजी, डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी सुपर-स्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
सर्वोदय हेल्थकेयर का ध्येय है— “सभी स्वस्थ रहें”, और नई रोबोटिक तकनीक इसी मिशन को और मजबूत बनाती है।












