Sanjay Leela Bhansali: संजय लीला भंसाली फिर विवादों में, बीकानेर में दर्ज हुई धोखाधड़ी और धमकी की FIR

Juli Gupta
2 Min Read

Sanjay Leela Bhansali:

बीकानेर,एजेंसियां। मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बीकानेर के बीछवाल थाने में उनके और उनकी प्रोडक्शन कंपनी भंसाली प्रोडक्शन्स के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर उनकी आगामी फिल्म “Love & War” की शूटिंग के दौरान कथित धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, धमकी और संगठित षड्यंत्र को लेकर दर्ज की गई है।

भंसाली के ऊपर एफआईआर

एफआईआर में भंसाली के साथ-साथ उनकी टीम के दो सदस्यों प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल के नाम भी शामिल हैं। शिकायतकर्ता राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ और लाइन प्रोड्यूसर प्रतीक राज माथुर ने आरोप लगाया है कि शूटिंग के दौरान नियुक्ति प्रक्रिया और सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर भारी अनियमितताएं और धोखाधड़ी की गई।

क्या है एफआईआर में ?

एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि 17 अगस्त 2025 को शूटिंग स्थल पर मौजूद निजी सुरक्षा कर्मियों ने दुर्व्यवहार और धमकी दी थी। शिकायत के अनुसार, यह पूरी घटना न केवल स्थानीय सहयोगियों के साथ विश्वासघात है, बल्कि सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन भी है।फिलहाल, संजय लीला भंसाली या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब भंसाली को राजस्थान में शूटिंग के दौरान विवाद का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले उनकी फिल्म “पद्मावत” को लेकर भी बड़ा विरोध देखा गया था।

इस मामले ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री और स्थानीय प्रोडक्शन हाउस के संबंधों में पारदर्शिता और विश्वास की कमी को उजागर कर दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का फैंस को बेसब्री से इंतजार, जल्द होगी रिलीज


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं