Love and War:
मुंबई, एजेंसियां। संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं और इनकी स्टार कास्ट के कारण फिल्म पहले से ही सुर्खियों में है। शुरुआत में फिल्म के मेकर्स ने इटली में 5000KM दूर इंटरनेशनल शेड्यूल प्लान किया था, लेकिन अब यह शेड्यूल कैंसिल कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार
मेकर्स ने मुंबई के गोरेगांव में रॉयल पाम्स के पास एक स्टूडियो तैयार किया है, जिसमें इंटरनेशनल लोकेशन के सीन्स को शूट किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, भंसाली ने अक्टूबर की शुरुआत में सेट तैयार कर फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग शुरू की। इस सेट को 1970 के दशक के इटालियन क्लब के रूप में डेकोरेट किया गया है, ताकि अंतरराष्ट्रीय लोकेशन का अनुभव दर्शकों को महसूस हो सके।
फिल्म के मेकर्स ने दिवाली से पहले 10 दिनों का शेड्यूल पूरा किया, जिसमें मुख्य कलाकार शामिल थे। हालांकि, स्टार कास्ट फिलहाल ब्रेक पर है। अक्टूबर के अंत तक फिल्म के आखिरी 20 दिनों का शेड्यूल फिर से शुरू होगा, जिसमें फिल्म के क्लाइमैक्स सीन्स भी शूट किए जाएंगे।
लीक हुए तस्वीरों को लेकर संजय ने कहा
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने सेट से लीक हुई तस्वीरों के बाद स्पष्ट किया कि वह नहीं चाहते कि किसी भी कलाकार का लुक या सेट विवरण ऑनलाइन आए। इस बार भंसाली ने मुंबई में ही इंटरनेशनल लोकेशन का जुगाड़ करके यह साबित कर दिया है कि वह शूटिंग और विजुअल क्वालिटी में कोई समझौता नहीं करते।इस तरह, ‘लव एंड वॉर’ के लिए मुंबई में इटली की झलक तैयार कर दी गई है, और दर्शक अब भंसाली की इस शानदार और मेहनत से तैयार की गई फिल्म के लिए उत्साहित हैं।
इसे भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का फैंस को बेसब्री से इंतजार, जल्द होगी रिलीज
इसे भी पढ़े:
- Thalapathy Vijay’s: थलपति विजय के बेटे जेसन की डेब्यू फिल्म ‘सिग्मा’ का पोस्टर हुआ जारी
- Divya Dutta in Ujjain: दिव्या दत्ता ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के भव्य दर्शन, भक्ति में लीन नजर आईं
- Dharmendra health: 89 वर्षीय धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत, उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती



