समय रैना सुप्रीम कोर्ट में पेश, दिव्यांगों पर की गई टिप्पणी पर माफी नहीं मांगी

Anjali Kumari
2 Min Read

Samay Raina:

नई दिल्ली, एजेंसियां। मशहूर कॉमेडियन समय रैना मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। मामला उनके शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में दिव्यांगों पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों से जुड़ा है। क्योर एसएमए इंडिया फाउंडेशन द्वारा दायर याचिका में रैना और अन्य पर स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) के इलाज को लेकर असंवेदनशील बातें कहने और विकलांगों का उपहास उड़ाने का आरोप है।

रैना के वकील ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। इस याचिका को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की याचिका के साथ सूचीबद्ध किया गया था। मई में सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए थे कि सभी संबंधित आरोपी अगली सुनवाई पर अदालत में मौजूद रहें।

सोशल मीडिया पर नियमन की जरूरत पर कोर्ट सख्त

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया कंटेंट और ऑनलाइन कॉमेडी को लेकर दिशानिर्देश बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि अनुच्छेद 19 (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) और अनुच्छेद 21 (जीवन और सम्मान का अधिकार) के बीच यदि टकराव होता है, तो अनुच्छेद 21 को प्राथमिकता मिलेगी।

अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि ने कहा

अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि ने कहा कि प्रस्तावित गाइडलाइंस पर चर्चा होनी चाहिए, जिस पर कोर्ट ने सहमति जताई और कहा कि सभी हितधारकों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि सोशल मीडिया आचरण और अभिव्यक्ति की सीमाओं पर संवैधानिक संतुलन बनाया जा सके।

इसे भी पढ़ें

समय रैना ने इंडिया टूर किया पोस्टपोन, टिकट के पैसे लौटाने का किया ऐलान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं