Saina Nehwal retires: साइना नेहवाल ने बैडमिंटन से लिया सन्यास

Juli Gupta
2 Min Read

Saina Nehwal retires:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी और एक समय दुनिया की नंबर-1 शटलर रहीं साइना नेहवाल ने आखिरकार अपने रिटायरमेंट की औपचारिक पुष्टि कर दी है। साइना ने साफ शब्दों में कहा कि उनका शरीर अब पहले जैसा साथ नहीं दे रहा था, जिस वजह से उनके लिए आगे खेलना संभव नहीं था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने संन्यास की अलग से घोषणा इसलिए नहीं की, क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई।

क्या है कारण?

गौरतलब है कि साइना नेहवाल पिछले काफी समय से प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन से दूर थीं। बीते दो वर्षों से उन्होंने कोई भी कॉम्पटिटिव मैच नहीं खेला था। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 2023 सिंगापुर ओपन था। हाल ही में एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान साइना ने अपने संन्यास को लेकर खुलकर बात की।

साइना ने कहा कि उन्होंने अपनी शर्तों पर खेल की शुरुआत की और अपनी शर्तों पर ही इसे छोड़ा। उनके मुताबिक, जब कोई खिलाड़ी खुद महसूस करने लगे कि वह अब अपने स्तर पर प्रदर्शन नहीं कर सकता, तो घोषणा करना जरूरी नहीं रह जाता। उन्होंने बताया कि उनका घुटना अब हाई-इंटेंसिटी ट्रेनिंग सहन करने की हालत में नहीं था।उन्होंने खुलासा किया कि उनके घुटने की कार्टिलेज पूरी तरह खराब हो चुकी है और उन्हें आर्थराइटिस की समस्या है। पहले जहां वह रोज़ आठ से नौ घंटे ट्रेनिंग कर पाती थीं, वहीं अब एक-दो घंटे में ही घुटने में सूजन आ जाती थी और दर्द बढ़ जाता था। इसी वजह से उन्होंने आगे खेलने का फैसला छोड़ दिया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, साइना को रियो ओलंपिक 2016 के दौरान घुटने में गंभीर चोट लगी थी, जो उनके करियर का बड़ा मोड़ साबित हुई। हालांकि, इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। लेकिन लगातार चोटों ने अंततः उनके करियर की रफ्तार थाम दी।

Share This Article