RRB Group D Exam:
नई दिल्ली, एजेंसियां। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा (CBT-1) के लिए एग्जाम सिटी और परीक्षा तिथि से जुड़ी जानकारी जारी कर दी है। अभ्यर्थी अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्लिप में उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि की विस्तृत जानकारी मिलती है।
इस दिन आयोजित होंगे परीक्षा:
ग्रुप-डी परीक्षा 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी एससी/एसटी ट्रैवलिंग अथॉरिटी भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें यात्रा सुविधा से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होती है। एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। यानी जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 27 नवंबर को है, वे अपना प्रवेश पत्र 23 या 24 नवंबर के आसपास डाउनलोड कर सकेंगे। पहले यह परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन अदालत में लंबित मामले के कारण इसे टाल दिया गया।
परीक्षार्थी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अपनी क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट पर जाएं, RRB Group D City Intimation Slip 2025 सेक्शन चुनें, इसके बाद अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। लॉगिन के बाद सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

