Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक दायरे में कारोबार करता नजर आया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी देखने के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी और मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 66.28 अंकों की बढ़त के साथ 80,670.36 पर खुला, जबकि निफ्टी 42.85 अंकों की बढ़त के साथ 24,627.90 पर पहुंचा। बाद में, सेंसेक्स में 205.95 अंक की बढ़त आई और यह 80,807.55 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 59 अंक बढ़कर 24,643.20 पर पहुंच गया।
आईटी शेयरों में प्रमुख बढ़त:
आईटी क्षेत्र में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई। वहीं, इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट आई। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 87.65 पर खुला, जबकि सोमवार को यह 87.75 पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों में भी मजबूती:
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में IT-मेटल सेक्टर की जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा

