Gold loan:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोल्ड लोन और अन्य कर्ज से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किया है। नए नियमों के तहत लोन की शर्तें, ब्याज दरें और सुरक्षा मानक में सुधार किया गया है, जो उधारकर्ताओं के लिए सीधे प्रभाव डालेंगे।
प्रमुख बदलाव
गोल्ड लोन: अब गोल्ड लोन पर बैंक और NBFCs को सुरक्षा मानकों और ब्याज दरों में पारदर्शिता बनाए रखने की जरूरत होगी।
EMI पर असर: नई शर्तों के अनुसार कर्ज लेने वालों की EMI और कुल ब्याज भुगतान पर असर पड़ेगा।
अन्य कर्ज: व्यक्तिगत और अन्य लोन पर भी RBI ने सुरक्षा, ऋण अवधि और पुनर्भुगतान शर्तों को अपडेट किया है।
RBI का यह कदम लोन लेने वाले ग्राहकों को राहत देने और ऋण प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में लिया गया है। इस बदलाव से गोल्ड लोन और पर्सनल लोन लेने वाले लोगों को लाभ और बेहतर नियंत्रण मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
Loan लेना हुआ सस्ता, इन 3 सरकारी बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें, जानें कितना होगा फायदा
