Rahul Gandhi on engineer death:
नोएडा, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की डूबकर हुई मौत को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में जवाबदेही पूरी तरह खत्म हो चुकी है। राहुल गांधी ने कहा, “सड़कें जान लेती हैं, पुल जान लेते हैं, आग, पानी, प्रदूषण, भ्रष्टाचार और लापरवाही सब जान ले रहे हैं। भारत में शहरों का पतन पैसे, तकनीक या समाधान की कमी से नहीं, बल्कि जवाबदेही की कमी से हो रहा है।
क्या है मामला?
नोएडा के सेक्टर-150 में एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया।
सरकारी कार्रवाई
मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए ADG मेरठ जोन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय SIT गठित की है, जिसे पांच दिन में रिपोर्ट सौंपनी है। साथ ही नोएडा अथॉरिटी के CEO लोकेश एम को हटा दिया गया है। ट्रैफिक सेल के जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार को बर्खास्त किया गया है और दो बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप
सोसायटी निवासियों का कहना है कि उन्होंने बेसमेंट में पानी भरने की शिकायत कई बार की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों पर शिकायतों की अनदेखी और बदसलूकी के आरोप भी लगाए गए हैं।

