Zubeen Garg Death Case:
असम/सिंगापुर, एजेंसियां। असमिया सिंगर जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में जांच में नया मोड़ आया है। पुलिस ने जुबिन के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (PSO) को निलंबित कर दिया है। दोनों पीएसओ नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य के बैंक खातों में 1.1 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय लेन-देन पाए गए, जो उनकी आम आय से बहुत अधिक हैं। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह कदम आंतरिक जांच के बाद उठाया गया है।
वित्तीय अनियमितताओं का मामला
एक पीएसओ के खाते में 70 लाख रुपये और दूसरे के खाते में 45 लाख रुपये पाए गए। CID के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दोनों पीएसओ को विभागीय कार्यवाही के तहत निलंबित किया गया है। पिछले कुछ दिनों में उनकी कई बार पूछताछ भी की जा चुकी है।
NRI पर समन जारी
जुबिन गर्ग की मौत की जांच में असम एसोसिएशन सिंगापुर से जुड़े 10 NRI को नए सिरे से समन जारी करने की तैयारी है। पहले नोटिस जारी किए जाने के बाद छह अक्टूबर तक केवल एक ही व्यक्ति जांच के लिए पेश हुआ। अब बाकी सभी को कानूनी प्रक्रियाओं के तहत जांच में पेश होने के लिए कहा जाएगा।
जुबिन गर्ग की मौत
गायक जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हुई थी। वो नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने गए थे। घटना के दौरान नाव पर मौजूद उनके चचेरे भाई और अन्य संगठन के पदाधिकारी भी अब पुलिस हिरासत में हैं। जुबिन के प्रबंधक और बैंड के कुछ सदस्य भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पुलिस का दावा है कि मामले की तह तक जाने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जाएंगे। इस रहस्यमयी मौत ने जुबिन के करोड़ों प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है और जांच अभी भी जारी है।
इसे भी पढ़ें

