Zubeen Garg:
दिसपुर, एजेंसियां। असमिया सिंगर और अभिनेता जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई-रोई बिनाले’ शुक्रवार, 31 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जुबिन की असमय मौत के बाद यह फिल्म उनके फैंस के लिए एक भावनात्मक विदाई बन गई है। फिल्म को भारत की 30 से अधिक सिटी में 800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है, और सभी जगह शो हाउसफुल चल रहे हैं।
फैंस में भारी उत्साह, सुबह 4 बजे से लगी लंबी कतारें
असम में जुबिन गर्ग के फैंस का जुनून देखने लायक है। भारी बारिश के बावजूद लोग सुबह 4 बजे से टिकट खरीदने के लिए थिएटरों के बाहर खड़े रहे। राज्य में हर थिएटर में ‘रोई-रोई बिनाले’ के शो हाउसफुल हैं और अगले एक हफ्ते के लिए सभी एडवांस टिकट बिक चुके हैं। बढ़ती डिमांड के चलते असम में 8 नए स्क्रीन खोले गए हैं, जहां शो सुबह 5 बजे से आधी रात तक चल रहे हैं।
जुबिन गर्ग को मिली भावनात्मक श्रद्धांजलि
19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबिन की मौत हो गई थी। उनकी मौत से देशभर में शोक की लहर फैल गई थी। अब यह फिल्म उनके प्रशंसकों के लिए एक अंतिम यादगार उपहार बन गई है। फिल्म की रिलीज के दिन से असम में किसी और फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो रहा — इसे जुबिन को एक “जनता की ट्रिब्यूट” माना जा रहा है।
राज्य सरकार की पहल और ऐतिहासिक प्रतिक्रिया
असम सरकार ने घोषणा की है कि फिल्म से मिलने वाला राज्य जीएसटी कलेक्शन “कलागुरु आर्टिस्ट्स फाउंडेशन” को दिया जाएगा, जिसकी स्थापना स्वयं जुबिन गर्ग ने की थी। फिल्म के डायरेक्टर राजेश भुयान ने कहा, “यह सिर्फ जुबिन की फिल्म नहीं, बल्कि लोगों की फिल्म है — ऐसा प्यार ऐतिहासिक है।” प्रोड्यूसर श्यामंतक गौतम ने बताया कि फिल्म को विदेशों से भी डिमांड मिल रही है और शुरुआती रुझान के अनुसार यह 100 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है।
‘रोई-रोई बिनाले’ एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें जुबिन गर्ग की मूल आवाज़ की रिकॉर्डिंग शामिल है। यह फिल्म असमिया सिनेमा के इतिहास में नया अध्याय जोड़ने जा रही है।
इसे भी पढ़ें



