Pune theatre:
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के पुणे में एक सिनेमा हॉल में ‘द कॉन्ज्यूरिंग – लास्ट राइट्स’ फिल्म देखते समय ऐसा बवाल मच गया, जो अब सोशल मीडिया और समाचारों में चर्चा का विषय बन गया है। यह विवाद फिल्म देखने के दौरान सस्पेंस बिगाड़ने को लेकर हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक हो गई।
क्या हुआ था सिनेमा हॉल में?
घटना एक मल्टीप्लेक्स की है, जहां हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग – लास्ट राइट्स’ दिखाई जा रही थी। एक व्यक्ति अपनी पत्नी को फिल्म की कहानी जोर-जोर से सुना रहा था, जिससे न केवल उसकी पत्नी बल्कि आसपास के दर्शकों का भी फिल्म का मजा खराब हो रहा था। आगे बैठे एक दर्शक ने इस व्यवहार का विरोध किया और उसे शांति बनाए रखने को कहा। सस्पेंस बिगाड़ने से टोकना पीछे बैठे व्यक्ति को नागवार गुज़रा। उसने पहले गाली-गलौज की और फिर शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया। जब शिकायतकर्ता की पत्नी ने बीच-बचाव किया, तो हमलावर और उसकी पत्नी ने मिलकर उस पर भी हमला कर दिया। इस झगड़े में मामूली चोटें आईं और मामला बढ़ते हुए थाने तक पहुंच गया।
कानूनी कार्रवाई
चिंचवड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता धारा 117: सार्वजनिक रूप से अपराध के लिए उकसाना, धारा 115: किसी अपराध के लिए उकसाना, धारा 352: मारपीट और हमला के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
