Gold Sliver Price: सोना-चांदी के दाम में तेज उछाल, MCX पर सोना 1.43 लाख के पार

Anjali Kumari
3 Min Read

Gold Sliver Price

नई दिल्ली/मुंबई, एजेंसियां। बुधवार, 14 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में दोनों कीमती धातुएं महंगी हो गई हैं, जिससे निवेशकों के साथ-साथ आम खरीदारों की जेब पर असर पड़ सकता है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों ही मजबूत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

MCX पर सोने में करीब 800 रुपये की तेजी

MCX पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर बुधवार को 1,40,501 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। सुबह 10:10 बजे तक यह बढ़कर 1,43,007 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले करीब 800 रुपये की तेजी दर्शाता है। शुरुआती कारोबार में सोने ने 1,43,096 रुपये का उच्चतम स्तर भी छुआ। पिछले दिन सोना 1,42,241 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी में भी जबरदस्त उछाल

चांदी की बात करें तो MCX पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर 2,86,404 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता नजर आया। इसमें करीब 11,200 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। शुरुआती कारोबार में चांदी 2,87,990 रुपये प्रति किलो के हाई लेवल तक पहुंच गई थी।

आपके शहर में 10 ग्राम सोने का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,43,770 रुपये, 22 कैरेट 1,31,800 रुपये और 18 कैरेट 1,07,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,43,620 रुपये और 22 कैरेट 1,31,650 रुपये पर है।
चेन्नई में सोने के दाम सबसे ज्यादा हैं, जहां 24 कैरेट सोना 1,44,880 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।
कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना और हैदराबाद में भी सोने के भाव 1.43 लाख रुपये के आसपास बने हुए हैं।

क्यों महंगा हो रहा है सोना-चांदी

विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती, डॉलर-रुपये की चाल और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण कीमती धातुओं में तेजी देखी जा रही है। चूंकि सोने-चांदी के भाव रोज बदलते रहते हैं, इसलिए खरीदारी से पहले अपने शहर के ताजा रेट जरूर जांच लें।

Share This Article