PM Modi visit Manipur:
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर का दौरा करेंगे। उनके स्वागत में इंफाल शहर में पहले ही कई होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं। प्रदेश मुख्यालय के पास 20 फुट का एक बड़ा द्वार भी बनाया गया है, जिस पर लिखा है – “वेलकम श्री नरेन्द्र मोदी जी”.
8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री इस दौरे के दौरान 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें से 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा। कांगला किले में प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। इंफाल हवाई अड्डे से कांगला किले तक के मार्ग पर सफाई कार्य और सड़क के डिवाइडरों की रंगाई-पुताई भी की जा रही है। फुटपाथों के किनारे लकड़ी के अस्थायी अवरोधक लगाए गए हैं ताकि दौरे के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रधानमंत्री का मणिपुर दौरा मई 2023 की जातीय हिंसा के बाद आया है, जिसमें कुकी और मेइती समुदायों के बीच झड़पों में 260 से अधिक लोगों की मौत हुई और हजारों लोग बेघर हुए। विपक्षी दल प्रधानमंत्री के पूर्व दौरे न करने पर लगातार आलोचना करते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Manipur News: मणिपुर में 3 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद जब्त

