PF Money: रिटायरमेंट से पहले ही निकाल सकेंगे PF का सारा पैसा, सरकार करने जा रही बड़ा बदलाव

Juli Gupta
1 Min Read

PF Money:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सैलरीड कर्मचारी जल्द ही रिटायरमेंट से पहले अपने PF रिटायरमेंट फंड से पूरा पैसा या उसका बड़ा हिस्सा निकाल सकेंगे। केंद्र सरकार PF निकासी के नियमों में बदलाव करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए नियम लागू होने के बाद हर 10 साल में कर्मचारी अपने PF का एक बड़ा हिस्सा निकाल सकेंगे।

हर 10 साल में निकाल सकेंगे PF का बड़ा हिस्सा:

फिलहाल EPF का पूरा पैसा सिर्फ रिटायरमेंट या 2 महीने तक बेरोजगार रहने के बाद ही निकाला जा सकता है। अगर नया प्रस्ताव लागू हुआ तो आप हर 10 साल में एक बार अपने PF रिटायरमेंट फंड का बड़ा हिस्सा (संभावित 60% या इससे ज्यादा) निकाल सकते हैं।

withdraw all your PF money before retirement

इसे भी पढ़ें

PF account: PF अकाउंट से 72 घंटे में ₹5 लाख निकाल सकेंगे, पहले इसकी लिमिट ₹1 लाख थी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं