UNSC की रिपोर्ट में खुलासा: लश्कर की मदद के बिना नहीं हो सकता था पहलगाम हमला

Anjali Kumari
2 Min Read

UNSC report reveals:

नई दिल्ली, एजेंसियां। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की प्रतिबंध निगरानी टीम की ताजा रिपोर्ट में 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की दो बार जिम्मेदारी ली और घटनास्थल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं। UNSC की 36वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हमला पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद के बिना संभव नहीं था।

रिपोर्ट के अनुसार

रिपोर्ट के अनुसार, पांच आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया था जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। TRF ने हमले के उसी दिन जिम्मेदारी लेते हुए उसकी तस्वीरें भी सार्वजनिक की थीं। एक सदस्य देश ने रिपोर्ट में दावा किया कि TRF और लश्कर-ए-तैयबा के बीच सीधे संबंध हैं और TRF लश्कर का ही दूसरा चेहरा है। हालांकि, एक अन्य सदस्य देश ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि लश्कर अब निष्क्रिय हो चुका है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि क्षेत्रीय तनाव अभी भी बने हुए हैं और आतंकवादी संगठन इनका फायदा उठा सकते हैं। अमेरिका ने हाल ही में TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन और वैश्विक आतंकवादी इकाई घोषित किया है।

अहम सवाल यह है कि

हालांकि, एक अहम सवाल यह भी उठा है कि UNSC ने पाकिस्तान के दबाव में TRF का नाम अपने आधिकारिक बयान में क्यों नहीं लिया? पहलगाम हमले के बाद UNSC ने हमले की निंदा तो की, लेकिन TRF का उल्लेख नहीं किया, जिससे पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल और गहरे हो गए हैं।इस रिपोर्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की दोहरी नीति और आतंकवाद को लेकर उसकी भूमिका एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।

इसे भी पढ़ें

Amit Shah: संसद में बोले अमित शाह-पहलगाम हमले के 3 आतंकी मारे गये


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं