Virat-Anushka’s plate:
नई दिल्ली, एजेंसियां। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम भारतीय क्रिकेट और बॉलीवुड की सबसे चर्चित और फिटनेस-फ्रेंडली जोड़ियों में शुमार है। दोनों न केवल फिटनेस को लेकर सजग हैं, बल्कि वे वीगन (Vegan) लाइफस्टाइल भी फॉलो करते हैं, यानी वे पशुओं से बने किसी भी खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करते।
हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल मचा दी, जब फेमस शेफ हर्ष दीक्षित ने अपनी एक पुरानी याद साझा की जिसमें उन्होंने विराट और अनुष्का के लिए बनाई गई डिश का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि साल 2019 में, इस कपल की दूसरी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर उन्होंने दोनों के लिए एक खास वियतनामी डिश ‘फो’ बनाई।
‘फो’ में सांप?
वियतनाम में ‘फो’ आमतौर पर बीफ या चिकन से बनाई जाती है। हर्ष ने लिखा कि वहां सांप का मांस और शराब खाना आम बात है, और इसी से प्रेरित होकर उन्होंने ‘सांप’ के आकार में एक शुद्ध शाकाहारी डिश तैयार की। उन्होंने डिश में लौकी, नारियल, टोफू, मूंगफली, धनिया, एनोकी मशरूम और मिर्च का इस्तेमाल किया और उसे स्मोक कर सांप जैसा लुक दिया।
हालांकि ये डिश पूरी तरह वीगन थी, लेकिन ‘सांप’ शब्द के इस्तेमाल ने सोशल मीडिया पर लोगों को भ्रमित कर दिया, जिससे अफवाहें फैल गईं कि इस कपल ने सांप का मांस खा लिया है।
क्या खाया विराट-अनुष्का ने?
सच्चाई यह है कि यह डिश सिर्फ सांप के आकार में थी, उसमें कोई नॉन-वेज आइटम नहीं था। शेफ ने खुद डिश की तस्वीरें भी शेयर कीं और बताया कि कपल को यह डिश बहुत पसंद आई।
इसे भी पढ़ें
शानदार जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को कुछ यूं दी बधाई

