Mukul Dev:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता मुकुल देव का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया। वे 54 वर्ष के थे और कई दिनों से बीमार होकर ICU में भर्ती थे। उनकी मौत की खबर से परिवार, खासकर भाई और अभिनेता राहुल देव के घर मातम छा गया है, वहीं इंडस्ट्री में भी गहरा शोक है। मुकुल देव अपने लंबे करियर में टीवी, हिंदी, पंजाबी, बंगाली और साउथ फिल्मों में काम कर चुके थे। वे आखिरी बार 2022 में हिंदी फिल्म ‘अंत द एंड’ में नजर आए थे।
Mukul Dev: राहुल देव ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
राहुल देव ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई ने बीती रात अंतिम सांस ली। मुकुल के पीछे उनकी बेटी सिया देव हैं। उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में किया जाएगा।
Mukul Dev: मुकुल देव का अभिनय सफर
मुकुल देव का अभिनय सफर 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने हिंदी के साथ-साथ पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा की 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘कोहराम’ और ‘वजूद’ शामिल हैं। टीवी पर उन्होंने ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘प्यार जिंदगी है’ जैसे लोकप्रिय शो किए। वे डांस रियलिटी शो ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ में भी नजर आ चुके थे।
Mukul Dev: क्या है मौत की वजह
मुकुल के करीबी बताते हैं कि वे लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। अभिनेता विंदू दारा सिंह ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मुकुल खुद को बड़े पर्दे पर पूरी तरह साबित नहीं कर पाए और परिवार की मृत्यु के बाद वे अकेलेपन की स्थिति में चले गए थे। उनकी दोस्त और अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने बताया कि मुकुल ने कभी अपनी सेहत के बारे में खुलकर बात नहीं की।
मुकुल देव की मौत से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके निधन को एक बड़ी क्षति बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें