AYUSH Oman agreement
नई दिल्ली, एजेंसियां। आयुष मंत्रालय ने 4 जनवरी को ओमान और न्यूजीलैंड के साथ मेडिकल हेल्थ और दवाइयों को लेकर एग्रीमेंट को मंजूरी दे दी है। एग्रीमेंट को दिसंबर 2025 में मंजूरी मिली थी।
कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक, आयुष और हर्बल प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट में 6.11% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
ये एक्सपोर्ट साल 2023-24 में 649.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 688.89 मिलियन डॉलर हो गया है।
आयुष एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल की स्थापना 2022 में हुई थी
आयुष एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल की स्थापना 2022 में की गई थी, जो आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर काम करती है।
ये काउंसिल वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयुर्वेद, योग और नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध, सोवा-रिग्पा, होम्योपैथी और अन्य भारतीय पारंपरिक मेडिकल प्रणालियों से संबंधित उत्पादों और सेवाओं के एक्सपोर्ट की देखरेख करती है।

