Suicide attempt: आत्महत्या के लिए पुल से कूदा शख्स, जलकुंभी ने बचाई जान

Anjali Kumari
3 Min Read

Suicide attempt:

लखनऊ, एजेंसियां। लखनऊ के उन्नाव जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने के लिए नदी के पुल से छलांग लगा दी, लेकिन किस्मत ने ऐसा पलटा मारा कि उसकी जान बच गई। नदी में उगी घनी जलकुंभी ने उसे डूबने से रोक लिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

मामला उन्नाव जिले के एफ-84 थाना क्षेत्र का

जानकारी के अनुसार, तालिबपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुरेश पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। शनिवार की सुबह वह घर से निकला और सीधे कल्याणी नदी के पुल की ओर चला गया। वहां पहुंचकर उसने अचानक पुल से छलांग लगा दी। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत, किया रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और कुछ बहादुर ग्रामीण बिना देर किए नदी में कूदकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। नदी में घनी जलकुंभी होने के कारण सुरेश नीचे नहीं जा सका और उसी में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश की।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक व्यक्ति रस्सी बांधकर नदी में उतरता है और सुरेश के शरीर पर फंदा लगाता है। इसके बाद ऊपर खड़े ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर खींच लिया।

अस्पताल में भर्ती, हालत खतरे से बाहर

सुरेश को नदी से बाहर निकालने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि युवक की जान समय रहते बच गई।

वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले — “कुदरत का करिश्मा”

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “जाको राखे साईंया, मार सके ना कोय,” तो किसी ने कहा, “कुदरत भी नहीं चाहती थी कि यह आदमी अपनी जान दे।” लोगों ने इसे जिंदगी का सबक बताते हुए कहा कि आत्महत्या कभी किसी समस्या का समाधान नहीं होती। मुश्किल समय में मदद लेना ही सही रास्ता है।

इसे भी पढ़ें

Maharashtra doctor suicide: महाराष्ट्र महिला डॉक्टर के साथ रेप, किया सुसाइड, नोट में सांसद और 2 पर्सनल असिस्टेंट का भी जिक्र, आरोप- फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव बनाया

Share This Article