Delhi Weather:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के साथ अब प्रदूषण ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। हवा में जहरीले कणों की मात्रा खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है। रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जिससे हवा “बेहद गंभीर” श्रेणी में पहुंच गई है। आनंद विहार में AQI 430 तक रिकॉर्ड किया गया, जबकि वजीरपुर में 403, विवेक विहार में 371, जहांगीरपुरी में 370 और चांदनी चौक में 376 तक पहुंच गया।
सर्दी के साथ बढ़ा स्मॉग और सांस लेने में दिक्कत
दिल्ली में तापमान गिरने के साथ ही स्मॉग की परत और घनी होती जा रही है। शनिवार रात न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है। धूप निकलने के बावजूद स्मॉग के कारण उसका असर कम महसूस हो रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी सुबह के समय कोहरा और धुंध की स्थिति बनी रही।
प्रदूषण बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं होने लगी हैं। स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेप-2 (GRAP-2) लागू कर दिया है, जिसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाएगी।
बारिश से राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार 27 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली में बारिश की संभावना है, जो 28 अक्टूबर तक जारी रह सकती है। इससे तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण स्तर में भी कुछ सुधार की उम्मीद है। हालांकि, छठ पूजा के दौरान बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।फिलहाल दिल्लीवासी सर्दी और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं, और हवा की गुणवत्ता “रेड अलर्ट” स्तर पर बनी हुई है।
Maharashtra doctor suicide: महाराष्ट्र महिला डॉक्टर के साथ रेप, किया सुसाइड, नोट में सांसद और 2 पर्सनल असिस्टेंट का भी जिक्र, आरोप- फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव बनाया
इसे भी पढ़े



