Delhi-Gurugram Police: दिल्ली-गुरुग्राम पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: कुख्यात बदमाश भीम जोरा मारा गया

2 Min Read

Delhi-Gurugram Police:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात अपराधी भीम जोरा मारा गया। यह मुठभेड़ 6 और 7 अक्टूबर की मध्यरात्रि में ईस्ट ऑफ कैलाश के आस्था कुंज पार्क के पास हुई। ऑपरेशन लगभग 12:20 बजे शुरू हुआ और बदमाश ने पहले छह राउंड फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने पांच राउंड फायरिंग की। गंभीर रूप से घायल भीम को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नेपाल का रहने वाला था भीम जोरा

नेपाल का रहने वाला भीम जोरा दिल्ली और हरियाणा में कई गंभीर अपराधों में वांछित था। वह जंगपुरा में डॉक्टर पॉल की हत्या के मामले में 50 हजार रुपये के इनाम के साथ भी वांछित था। इसके अलावा वह हाल ही में गुरुग्राम में बीजेपी नेता के घर चोरी के मामले में भी शामिल था।

पुलिस के अनुसार

पुलिस के मुताबिक, भीम जोरा पर गुरुग्राम, बैंगलोर, गुजरात और दिल्ली जैसे शहरों में हत्या, डकैती और चोरी के कई गंभीर मामले दर्ज थे। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक अत्याधुनिक स्वचालित पिस्तौल, जिंदा और खाली कारतूस, तथा सेंध लगाने के औजारों से भरा बैग बरामद किया। इस कार्रवाई से दक्षिणी पूर्वी दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस को कुख्यात अपराधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

इसे भी पढ़ें

Mayank Singh: कुख्यात मयंक को रिमांड पर लेगी बिहार पुलिस


Share This Article
Exit mobile version