Major accident in Andhra Pradesh:
श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश),एजेंसियां। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। काशीबुग्गा स्थित प्रसिद्ध वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश द्वार की ओर बढ़ रहे थे और अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, घटना सुबह पूजा के दौरान हुई जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकसाथ मंदिर में प्रवेश करने लगे। अचानक भीड़ के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई और लोग गिरने लगे। भगदड़ की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई यह दुर्घटना बेहद दुखद और हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत और चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से कहा गया
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। फिलहाल, मंदिर परिसर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़े

