Andhra Pradesh stampede:
अमरावती, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार सुबह एकादशी के अवसर पर मची भगदड़ में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या क्षमता से कई गुना अधिक हो गई और प्रवेश द्वार के पास लगी रेलिंग अचानक टूट गई। घबराहट में लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।मंदिर प्रशासन ने 3,000 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की थी, लेकिन करीब 25,000 लोग पहुंच गए।
भारी भीड़ और मिसमैनेजमेंट के कारण स्थिति बेकाबू हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सके। हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायडू ने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
‘छोटा तिरुपति’ कहलाता है मंदिर
काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर को स्थानीय लोग ‘छोटा तिरुपति’ भी कहते हैं। यह मंदिर लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में फैला है और भक्त हरि मुकुंद पांडा द्वारा तिरुमाला मंदिर के मॉडल पर बनवाया गया था। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि मंदिर परिसर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें



