Social media fitness risks
मदुरै, एजेंसियां। सोशल मीडिया पर दिखाए गए वजन घटाने के नुस्खे एक बार फिर जानलेवा साबित हुए हैं। तमिलनाडु के Madurai में एक कॉलेज छात्रा की बोरेक्स (स्थानीय तौर पर ‘वेंकारम’) का सेवन करने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने यह कदम यूट्यूब पर देखे गए एक वीडियो से प्रभावित होकर उठाया था।
मृतका की पहचान 19 वर्षीय कलैयारसी के रूप में हुई है, जो मदुरै के सेलूर इलाके की रहने वाली थी और नरिमेडु स्थित एक निजी महिला कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि वह अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान रहती थी और उसे कम करने के उपाय खोज रही थी।
पुलिस जांच में खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया है कि कलैयारसी ने यूट्यूब पर “वेंकारम से चर्बी घटाने” से जुड़ा एक वीडियो देखा था। वीडियो के निर्देशों पर भरोसा करते हुए उसने 16 जनवरी को स्थानीय दवा दुकान से बोरेक्स खरीदा और अगले दिन उसका सेवन किया। इसके तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई।
मल में खून आने की शिकायत
परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। लेकिन शाम होते-होते उसकी हालत फिर गंभीर हो गई। दूसरे अस्पताल से लौटते समय पेट में तेज दर्द और मल में खून आने की शिकायत बढ़ गई। रात करीब 11 बजे हालत बेहद नाजुक होने पर उसे सरकारी राजाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Tamil Nadu Police ने बताया
Tamil Nadu Police ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और सेलूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। यह घटना सोशल मीडिया पर बिना डॉक्टर की सलाह के बताए जा रहे ‘वजन घटाने के घरेलू नुस्खों’ के खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करती है और लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी देती है।
