Maalik:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ अब OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन अब फैंस इसे घर बैठे देख सकते हैं।
फिल्म का बजट और कमाई:
‘मालिक’ का बजट लगभग 55 करोड़ रुपए था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने भारत में 24.05 करोड़ और विदेशों में 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिससे कुल कमाई 28 करोड़ रुपए रही। यानी फिल्म ने अपने बजट का केवल आधा कलेक्शन किया। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर, प्रोसनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए।
OTT रिलीज की जानकारी:
फिल्म अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। मेकर्स ने 5 सितंबर को अनाउंसमेंट की थी। फैंस अब इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं और घर बैठे राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग का मजा ले सकते हैं।
राजकुमार राव की एक्टिंग का जादू:
राजकुमार राव ने इंडस्ट्री में 15 सालों का सफर तय किया है। उन्होंने ‘बरेली की बर्फी’, ‘चिटगांव’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘शाहिद’, ‘न्यूटन’, ‘ओमर्टा’, ‘स्त्री’, ‘ट्रैप्ड’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। ‘मालिक’ में उनका गैंगस्टर अवतार दर्शकों को नया अनुभव दे रहा है।
अब फिल्म की बॉक्स ऑफिस की कमाई की कमी को OTT प्लेटफॉर्म से पूरा करने की उम्मीद है। फैंस और दर्शक प्राइम वीडियो पर जाकर राजकुमार राव की नई फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें

