Rajasthan road accident: अंधेरे में खड़े ट्रेलर के कारण 15 जानें गईं, मां ने जिद की तो प्रेग्नेंट बेटी धार्मिक यात्रा पर साथ गई, वो भी नहीं बची

2 Min Read

Rajasthan road accident:

जोधपुर, एजेंसियां। राजस्थान के फलोदी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे भीषण सड़क हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं घायल हैं। मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल हैं।
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर फलोदी के बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा में ओवरटेक करते समय टेम्पो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गया। मरने वालों में 4 बच्चे, ड्राइवर और 10 महिलाएं शामिल हैं।

आज सौपे जायेंगे शवः

सोमवार सुबह परिवार के सदस्यों को शव सौंपे जाएंगे। जानकारी के अनुसार, टेम्पो ट्रेवलर में सवार सभी लोग देवउठनी एकादशी पर जोधपुर के सूरसागर से कोलायत (बीकानेर) में कपिल मुनि के आश्रम में दर्शन करने के लिए गए थे। लौटते समय मतोड़ा (फलोदी) थाना क्षेत्र में हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो ट्रेवलर के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

अपनों की लाशें देख परिजन हुए बेहोशः

उधर, सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंचे कई परिजन अपनों की लाशें देख बेहोश हो गए। टेम्पो ट्रेवलर में सवार सभी लोग जोधपुर के सूरसागर के रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें

Rangareddy bus crash: तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस-डंपर की टक्कर, 17 की मौत, कई घायल, गिट्टी नीचे लोग दबे


Share This Article
Exit mobile version