Amrit Bharat Express:
सीतामढ़ी,एजेंसियां। बिहार के सीतामढ़ी वासियों को आज एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच शुरू हो रही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस उद्घाटन समारोह का आयोजन आज, शुक्रवार, 8 अगस्त 2025, को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर किया गया है।
नियमित संचालन 9 अगस्त से
इस ट्रेन का नियमित संचालन 9 अगस्त से शुरू होगा। ट्रेन संख्या 05599 के रूप में यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों से होकर अगले दिन दोपहर 2:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
रूट और समय सारणी
ट्रेन सीतामढ़ी से चलकर बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, टुंडला, गाजियाबाद होते हुए पुरानी दिल्ली तक पहुंचेगी।
इस ट्रेन की कुल दूरी लगभग 1100 किलोमीटर है, जिसे यह 20 घंटे 45 मिनट में तय करेगी।
ट्रेन का संचालन और सुविधाएं
प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी और रविवार की सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
वापसी में यह रविवार रात 10:15 बजे सीतामढ़ी से चलेगी और सोमवार की रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन में 20 डिब्बे होंगे, जिनमें 11 सामान्य श्रेणी और 8 स्लीपर कोच शामिल हैं।
यह सेवा खासकर प्रवासी मजदूरों, छात्रों और आम यात्रियों के लिए एक किफायती और आरामदायक विकल्प होगी।
क्या है ‘अमृत भारत’ ट्रेन?
अमृत भारत’ योजना के तहत शुरू की जा रही यह ट्रेन सेवा उन क्षेत्रों को जोड़ने के लिए है जो अब तक तेज़ और किफायती रेल संपर्क से वंचित थे। यह पहल बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसे भी पढ़ें

