Khatu Shyam temple: खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार [Fight between devotees and shopkeepers in Khatu Shyam temple, four accused arrested]

Juli Gupta
2 Min Read

Khatu Shyam temple:

जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दुकानदारों को श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए देखा जा सकता है।

बता दें कि यह विवाद तेज बारिश के दौरान हुआ। मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए पास की दुकानों में शरण लेने पहुंचे। एक दुकान में रुके श्रद्धालुओं से दुकानदार ने बाहर जाने को कहा, लेकिन जब श्रद्धालुओं ने बारिश की वजह से रुकने की गुजारिश की, तो विवाद बढ़ गया। इस पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, जिससे मारपीट की स्थिति बन गई।

चार आरोपी गिरफ्तार:

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं का कहना है कि दुकानदारों ने बिना किसी उकसावे के हमला किया, जबकि दुकानदारों का कहना है कि श्रद्धालु बिना अनुमति दुकान में घुसे और हंगामा किया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।

इसे भी पढ़ें

खाटू श्याम मंदिर 13 से 15 मार्च तक रहेगा बंद, होली पर होगा विशेष पूजा और तिलक

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं